@सोनू सालवी

जोबट। रामदेव महाराज जी दशमी के पर्व पर मंगलवार को नगर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल छा गया। सुबह से ही रामदेव जी मंदिरों में दर्शन और पूजन-अर्चन का दौर शुरू हो गया था। दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इसी क्रम में शाम करीब 5.30 बजे जवाहर मार्ग स्थित रामदेव जी मंदिर से बैंड-बाजों और श्रद्धा गीतों के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु पारंपरिक परिधान में शामिल हुए। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने रथ में सजे बाबा रामदेव जी के पावन चित्र के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

यात्रा खट्टाली रोड, चारभुजा चौराहा, बड़ा बस स्टैंड, कृष्ण मंदिर चौपाटी, गांधी चौक, सोनी मोहल्ला, कुमार मोहल्ला और सुभाष मार्ग सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर परिसर पहुंची।

पूरे मार्ग में “जय बाबा री” के जयकारे और बाबा रामदेव जी के भजन गूंजते रहे।रात्रि 8:30 बजे शोभायात्रा मंदिर प्रांगण में पहुंची, जहां विशेष महाआरती का आयोजन हुआ। महाआरती के बाद भक्तों को महाप्रसादी वितरित की गई।

इसके पश्चात मंदिर परिसर में जमा जागरण और भजन संध्या का आयोजन शुरू हुआ, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने भी भक्ति गीत प्रस्तुत किए। देर रात तक मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से गूंजता रहा।आयोजन का समापन बुधवार सुबह 5 बजे होने वाली आरती के साथ होगा।

इस अवसर पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नजर आए।

Share.
Leave A Reply

1