@सोनू सालवी

जोबट । सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या के पावन अवसर पर रविवार को गायत्री शक्तिपीठ परिसर में तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वानप्रस्थि राजेंद्र सोनी ने उपस्थित परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि तर्पण से पितृ देवता तृप्त होते हैं एवं संतति, संपत्ति, वंश वृ द्धि, घर में सुख शांति बनी रहे का आशीर्वाद देते हैं, तर्पण एक हिंदू धार्मिक अनुष्ठान है जिसमें दूध, जो और तिल से तर्पण कर पितरों को तृप्त किया जाता है, पितृ संतुष्ट होते हैं, खुश होते हैं, तर्पण कार्यक्रम में 70 से अधिक भाई बहनों ने अपनी भागीदारी की, तर्पण के पश्चात पिडो को स्थानीय डोही नदी घाट पर विसर्जित किया गया, विसर्जन पश्चात 9 कुंडी गायत्री महायज्ञ संपन्न किया गया, प्रसादी वितरण की गई।

समस्त कार्यक्रम व्यवस्थापक डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना के मार्गदर्शन में किया गया, तर्पण एवं यज्ञ की तैयारी समस्त गायत्री परिवार के भाई बहनों ने की, विशेष एवं सराहनीय सहयोग केसर राठौड़, संदीप खत्री, संजय राठौड़, राम सिंह चौहान, कपिल राठौड़,, पुष्पा राठौड़, अशोक वाणी, आशीष सोनी, का रहा है, जानकारी मुख्य प्रबंध ट्रस्टी ने दी।




