अलीराजपुर में एनआईसी कक्ष से कार्यक्रम को सुना और देखा गया
अलीराजपुर, 6 अक्टूबर 2023 – विकास का प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश भर में करीब 50 हजार करोड रूपये के विभिन्न अधोसंरचना कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में ग्राम, कस्बाई, तहसील, जिला, नगरीय एवं महानगर स्तर पर विकास कार्यों को करते हुए अधोसंरचना का मॉडल विकसित किया है। उन्होंने कहा सडक, बिजली, पानी के लिए प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर कार्य किया गया। अधोसंरचना को मजबूत किया गया। शिक्षा और स्कूल के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए है, प्रदेशभर में सीएम राइज स्कूल षिक्षा के क्षेत्र में बडी क्रांति लाएंगे, गरीब के बच्चें सर्व सुविधा युक्त स्कूल में पढेंगे। उन्होंने कहा ग्लोबल स्किल पार्क, मेडिकल कालेज, हिन्दी में मेडिकल एवं इंजीनियर की पढ़ाई, पंचायत से लेकर महानगर तक विकास के लिए विशेष कार्य किया है जो लगातार जारी रहेगा। इस कार्यक्रम में अलीराजपुर में एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान, कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल, श्री किशोर शाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से अलीराजपुर जिले में विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण हुआ। जिसमें जल संसाधन विभाग अंतर्गत 322.93 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले कालू वाट बैराज, ग्राम बेटवासा में 355.12 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले बेटवासा बैराज, म.प्र. जल निगम मर्यादित 1158.5 करोड रूपये लागत से निर्मित होने वाले अलीराजपुर ग्रामीण समूह जल प्रदाय का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर 2744.16 लाख रूपये लागत से निर्मित कन्या शिक्षा परिसर उदयगढ़ का लोकार्पण, 2740.12 लाख रूपये लागत से निर्मित कन्या शिक्षा परिसर चंद्रशेखर आजाद नगर, 2695.41 लाख रूपये लागत से निर्मित कन्या शिक्षा परिसर कट्ठीवाडा, 2742.00 लाख रूपये से निर्मित कन्या शिक्षा परिसर जोबट का लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत स्वीकृत कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें 917.49 लाख रूपये लागत से निर्मित 195 मीटर के पुल छकतला से बखतगढ़ साकडी की चैनेज 1800 मीटर पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण, 743.57 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले 135 मीटर लंबाई के अलीराजपुर मथवाड मार्ग से किलोडा की चैनेज 6100 मीटर पर उच्चत स्तरीय 135 मीटर के पुल का निर्माण, 722.30 वालपुर से डही मार्ग की चैनेज 6900 मी. पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण जिसमें पुल लंबाई 120 मीटर, एमएच 69 से बेगडी फाटा मार्ग की चैनेज 1700 मी. पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण 554.39 लाख रूपये से निर्मित होने वाले पुल की लंबाई 150 मीटर, नानपुर से मोरासा मार्ग की चैनेज 5300 मी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण 646.90 लाख रूपये, जिसमें पुल की लंबाई 135 मीटर, बडा गुडा से बडी हीरापुर मार्ग की चैनेज 6000 मी. पर जलमग्रीय पुल का निर्माण जिसकी लागत 695.94 लाख रूपये, पुल की लम्बाई 120 मी., कट्ठीवाडा से चिमाटा घूंट मार्ग की चैनेज 6300 मी. पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण जिसकी लागत 631.44 लाख रूपये एवं पुल की लंबाई 90 मीटर है।