अलीराजपुर, 7 अक्टूबर 2023 – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार एफएसटी टीमों का  प्रशिक्षण आयोजित हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में उक्त प्रषिक्षण में एफएसटी टीमों को आयोग के दिशानिर्देशों एवं प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण  में  डिप्टी कलेक्टर एवं एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर श्री एसआर यादव उपस्थित थे। जिला स्तरीय प्रशिक्षण श्री राकेश अवास्या एवं राकेश भिंडे ने आयोग के निर्देश एवं एफएसटी टीमों संबंधित निर्देशों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।  प्रशिक्षण   में अलीराजपुर और जोबट विधानसभा क्षेत्र हेतु गठित एफएसटी टीमों के सदस्यगण उपस्थित थे।  

Share.
Leave A Reply