जोबट। शहर में विगत कुछ दिनों से एक बंदर का आतंक फैल रहा था। बंदर के द्वारा गायत्री स्कूल के 3 मासूम बच्चो को अपना निशाना बनाया था। जिसके बाद शिकायत मिलने पर सोमवार को नगर परिषद की टीम मौके पर पहुंची और शिवालय प्रांगण में दो पिंजरे लगाए। और बंदर का रेस्क्यू करना चाहा पर पिंजरे की शटर समय पर नही गिरने पर बंदर भाग खड़ा हुआ। वही बुधवार को राजमहल कॉम्प्लेक्स के सामने स्थित सरकार ज्वेलर्स गोवर्धन आसोरिया की दुकान में बंदर जा घुसा तभी रहवासियों व दुकानदार ने सुझबुझ से दुकान की शटर लगा दी और फोन पर नगर परिषद मे सुचना दी। वही मौके पर नगर परिषद से दीपक भाटी व अन्य कर्मचारी पहुंचे । और काफी मशक्कत के बाद दुकान के मुख्य द्वार पर पिंजरा रखा और शटर उठाई तब जाकर बंदर पिंजरे में फंस गया जिसके बाद बंदर को नगर परिषद के कर्मचारियों ने पिकअप में ले जाकर कट्ठीवाड़ा के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया।

Share.
Leave A Reply