@सोनू सालवी
जोबट। आगामी त्योहार को लेकर पुलिस थाना परिसर में आज शाम 5:00 बजे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर उपस्थित रहे। बैठक में मुहर्रम के शांतिपूर्ण व सोहाद्रपूर्ण आयोजन को लेकर लोगो से अपील की गई। इस दौरान सदस्यों ने मुहर्रम पर्व को लेकर मोहर्रम का रूट और पर्व पर आने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी दी। वहीं नगर परिषद की ओर से कमल शर्मा ने बताया कि मुहर्रम पर्व को लेकर चौक-चौराहों पर साफ सफाई की व्यवस्था की जाएगी।17 तारीख को मोहर्रम पर्व नगर में मनाया जाएगा। इस अवसर पर नगर के विभिन्न मुस्लिम इलाकों से ताजियों का कारवां निकलेगा, जो साम 7 बजे शुरु होकर पूर्ण रात्रि गांधी चोराहा पर रहेगा। इसको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। पुलिस ने पर्व को लेकर शांति समिति के सदस्यों से सुझाव भी लिए वही थाना प्रभारी मोहन सिंह डावर ने शांति समिति की बैठक में लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर ना करें। जिसको लेकर थाना प्रभारी द्वारा समझाइए दी गई वहीं टू व्हीलर वाहनों में लगने वाले साइलेंसर जो अधिक आवाज करते हैं उसको लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी समाज जन जनप्रतिनिधि पत्रकार गण उपस्थित रहे।