@सोनू सालवी
जोबट। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास अलीराजपुर के निर्देशन मे तथा श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे क्षेत्र मे हो रही वाहन चोरी पर अंकुश लगाऐ जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये थे इसी के पालन मे थाना बोरी में धारा 379 भादवि मे चोरी गयी मोटरसायकिले तलाश कि जा रही थी।मुखबीर सुचना पर कार्यवाही की जाकर आरोपी दिनेश पिता जोतसिंह अलावा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम काकडवा, पुजारिया फलिया थाना टांडा जिला धार व सहआरोपी एक बाल अपचारी से साथ मिलकर थाना बोरी क्षेत्र से 02 मोटरसायकल तथा गुजरात से 03 R15 मोटरसायकल चुराना आरोपीयो ने स्वीकार किया और आरोपीयो से आज दिनाकं को कुल 05 मोटरसायकल जो किमती लगभग 5 लाख रुपये की आरोपीयो से जप्त की गई। उल्लेखनिय है कि बोरी पुलिस द्वारा पूर्व में भी 11 गाडीयाँ किमती 1145000 रूपये की जप्त की थी तथा बोरी पुलिस द्वारा अभी तक कुल 16 मोटरसायकल किमती 1645000/- रूपये की जप्त की जा चुकी हैं ।इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहीथाना प्रभारी बोरी निरी. आर. आर. बड़ोले, सउनि अरूणा रायटर, सउनि दयाराम भुरिया, सउनि दिनेश हाडा प्र.आर. हेमराज मेडा, आर. प्रदीप, आर. विशाल, आर. अर्जुन, आर. सुनील, आर. मोहन, आर. पानलाल, सैनिक दिलीप, एम.आर. रुचिता, एम.आर. किरण चौहान की भूमिका सराहनीय रही।