@सोनू सालवी
अलिराजपुर। पुलिस को चार पहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। दिनांक 09.01.2024 को फरियादी त्रिलोकसिह डावर निवासी चारभुजा कालोनी अलीराजपुर ने थाना कोतवाली अलीराजपुर पर रिपोर्ट लिखाई कि मेरे पास एक बोलेरो वाहन क्रमांक MP 69 B 0185 है जो मै अपने घर के बाहर चारभुजा कालोनी मे खडा करता हुँ। मैने अपने बोलेरो वाहन मेरे घर के बाहर खडा कर घर के अन्दर सोने के लिये चला गया था अगले दिन सुबह मैने उठकर देखा तो मेरा बोलेरो वाहन खडे किये स्थान पर नही दिखाई दिया । कोई अज्ञात बदमाश मेरा बोलेरो वाहन चुरा कर ले गया है, । मैरे बोलेरो वाहन की किमत 6,00,000/- रुपये है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर अपराध पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया । दौराने विवेचना मुखबिर सुचना के आधार पर आरोपी आरोपीगण मुजम्मिल उर्फ सोनु उर्फ जादु पिता फिरोज खान उम्र 21साल निवासी कुम्हारवाङा अलीराजपुर व शाकिर उर्फ बुढ्ढा पिता गुलाम रसुल मकरानी उम्र 21 साल निवासी सुभाष मार्ग अलीराजपुर को गिरफ्तार कर मनोवैज्ञानिक रुप से पुछताछ की गयी। पुछताछ के दौरान आरोपीयो द्वारा बोलेरो वाहन चोरी करना कबुल करने से चोरी गया बोलेरो वाहन किमती करिबन 06 लाख रुपये का जप्त किया गया । जिला पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदिप पटेल व SDOP अलीराजपुर अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी अलीराजपुर शिवराम तरोले के निर्देशन में गठित टिम मे उनि रविन्द्र प्रताप डांगी के नेतृत्व मे प्रधान आरक्षक सुनिल डुडवे व आरक्षक गंगाराम, आरक्षक नागरसिह, आरक्षक अनिल का सराहनिय योगदान रहा ।