@सोनू सालवी

भाबरा।। आज अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 118 वी जन्म जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी अलीराजपुर के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद नगर (भाभरा ) स्थित जनपद कार्यालय के वहा से नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए आजाद जी के जय करो के साथ अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी के स्मृति मंदिर पहुंचे एवं विधायक सेना महेश पटेल के द्वारा नमन कर माल्यार्पण किया गया। इसके पश्चात आजाद ग्राउंड स्थित मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम मे पूर्व विधायक मुकेश पटेल , युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खान, जिला अध्यक्ष ओम राठौर , खुर्शीद दीवान, तरुण मडलोई ,इरफान मंसूरी, सोनू वर्मा, थानसिंह भाई, शब्बीर भाई, भाभरा ब्लाक अध्यक्ष मदन डावर , जिला उपाध्यक्ष लाइक भाई, गुड्डू भाई अखलाक, जितू भाई अजनार, लक्की राठौर , दिलीप भाई, दलसिंह भाई, शहर अध्यक्ष राजेश जैन , मयंक सोनी ,हमीद भाई, पार्षद आदिल शेख , युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष अश्विन भाई, बाबू भाई मावी, कपिल सोनी, अश्विन भाई चौहान , धीरज भाई, जुवान सिंह, कदरिया भाई, दिनेश भाई, राकेश भाई, उदिया भाई, कांग्रेस के सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Share.
Leave A Reply