अलीराजपुर । राजस्व महाभियान 2.0 एवं अन्य कार्य की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन संभाग आयुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में इंदौर में किया गया । इस दौरान सभी जिलों की राजस्व वसूली , नक्शा तरमीम , ईकेवासी , आदि से संबंधित कार्य की समीक्षा की गई। इंदौर संभाग में अलीराजपुर जिले द्वारा अच्छा कार्य करने पर आयुक्त श्री सिंह ने प्रशंसा की और साथ ही संभाग आयुक्त श्री सिंह एवं जिला कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने अलीराजपुर जिले में सराहनीय कार्य करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तपीस पांडे एवं तहसीलदार श्रीमती सवीता राठी को सम्मानित किया । इस दौरान इंदौर संभाग के समस्त जिला कलेक्टर एवं राजस्व से संबंधित अधिकरीगण उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply