जोबट। आज जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल भोपाल में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति माननीया श्रीमती अर्चना चिटनीस महिला एवं बाल विकास समिति,मध्यप्रदेश के अध्यक्षता में महिला बाल विकास विभाग की श्रीमती सेना महेश पटेल सदस्य के रूप में क्षेत्र के मुद्दों को भी उठाया क्षेत्र में देखिए क्या माँग की पत्र में*विषय*शासन भोपाल योजनान्तर्गत आंगनवाडी भवन, केन्द्र तथा मिनी आंगनवाडी केन्द्र स्वीकृत करने बाबद ।उपरोक्त विषेयक विधान सभा क्षेत्र क. 192 जोबट आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होकर ग्राम तथा फलियों की बसाहट काफी दुरी पर होती है क्षेत्र में आंगनवाडी का संचालन निजी घरों में किया जा रहा है ऐसी स्थिति का बच्चों पर प्रभाव प्रतिकुल पड़ता है। इस हेतु नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण करवाया जाना अति आवश्यक है।क्षेत्र में फलियों की दुरी अधिक होने तथा बच्चों की संख्या अधिक होने से नवीन आंगनवाडी केन्द्र, मिनी आंगनवाडी केन्द्र खोला जाना अति आवश्यक है।अतः आप विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 192 जोबट क्षेत्रीय ग्राम में सलंग्न प्रस्ताव के नवीन आंगनवाडी भवन निर्माण, नवीन आंगनवाडी केन्द्र, मिनी आंगनवाडी केन्द्र स्वीकृति प्रदाय करने हेतु अनुरोध है।

Share.
Leave A Reply