जोबट। कृषि उपज मंडी परिसर में जनजाति विकास मंच अलीराजपुर के द्वारा पुजारा, पटेल, चौकीदर और संतों सम्मेलन का आयोजन 15 नवंबर गौरव दिवस पर होने वाले कार्यक्रम के तहत आयोजित हुआ। बड़ी संख्या में ग्रामीण के साथ अन्य लोग मौजूद रहे। जनजाति विकास मंच के द्वारा आयोजित पटेल, चौकीदार, पुजारा और संतों सम्मेलन के दौरान यहां पर मुख्य वक्ता राजेश डावर ने अपने विचार रखे और उन्होंने हमारी संस्कृति ओर हमारी परंपराओं को जीवित रखने और उसे संरक्षित करने की बात करते हुए कहा कि आज के इस युग में धीरे-धीरे जनजाति समाज की संस्कृति और परंपरा विलुप्त होती जा रही है। जिसे आने वाली पीढ़ी के लिए बचाना जरूरी बताया। व्यक्ति गांव से शहर और सिटी तक पहुंच गया और अपनी संस्कृति और परंपरा, धर्म रीति रिवाज को छोड़कर अन्य परंपराओं में प्रवेश हो रहा साथ ही वामपंथी विचारधारा के साथ कुछ लोग पढ़ लिखकर अपना विचार बदल रहे और उनके विचारों पर चलकर अपने धर्म रीति रिवाज को छोड़कर विधर्मी परंपराओं में प्रवेश कर रहे। साथ ही प्रलोभन में आकर कुछ हमारे जनजाति समाज के पिछड़े लोग धर्म परिवर्तन कर चुके है ऐसे लोगों की घर वापसी करवाने की अपील पटेल, चौकीदार, पुजारा से की है। कुछ जगह मतांतत की गतिविधी होती है तुरंत गांव के प्रमुखों के द्वारा रोकने की सलाह दी। जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष में होने वाले अन्य कार्यक्रम और गतिविधि को लेकर भी यहां पर चर्चा की और इस मौके पर अलीराजपुर एसपी राजेश व्यास विशेष स्थिति के रूप में मौजूद रहे उन्होंने दहेज प्रथा और डीजे के साथ ही नशा मुक्ति को लेकर अपना विचार रखा उन्होंने कहा है कि गांव में छोटे-छोटे वाद विवाद को वहीं पर सुलझा सकते हैं यह एक पुरानी परंपरा है कि गांव का विवाद गांव में ही सुलझाया जा सकता है लेकिन आज की युवा पीढ़ी बुजुर्गों की बातें नहीं मानते हुए फिजूल खर्चे में आगे बड रही उसे रोकने की बात की ओर मोबाइल से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी उन्होंने बताया है। आने वाले समय में दीपावली के पर्व को उत्सव ओर उमंग के साथ मनाने की अपील उन्होंने की। इस मौके पर जनजाति विकास मंच जिलाध्यक्ष राजेश डुडवे ने आगामी 15 नवंबर को गौरव दिवस के रूप में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनाने की योजना पर चर्चा की और विकासखंड में बिरसा गौरव यात्रा निकालने की योजना पर जानकारी से सभी को अवगत करवाया ओर कहां कि गाँव-गाँव मे इसाई मिशनरी की हो रही चंगाई सभाओ को बंद कर बाबादेव की पुजा करने की बात की। सम्मेलन के दौरान युवा कार्यकर्ता रमेश डावर, दीपतेश्वरी गुथरे ने भी अपना विचार रखा है। इस मौके पर कार्यक्रम के दौरान यहां पर एसडीओपी नीरज नामदेव, थाना प्रभारी मोहनसिहं डावर, विजय पटेल, अमरसिह पटेल, रामसिहं पटेल, गोविंद भयडिया पूर्णकालीन, जगन सिंह बामनीया, रिटायर्ड डीएसपी विसनसिहं चौहान, राकेश अग्रवाल, थानिया पुजारा, विजय चौहान आदि मौजूद थे ओर इस अवसर पर भुरसिंह पटेल, ब्लांक अध्यक्ष जितेन्द्र मंडलोई, सेकू गाडरिया, संदीप बघेल, भावसिंह डावर, लक्ष्मणसिंह डावर, अमनसिंह चौहान आदि का विशेष योगदान रहा ओर इस मौके पर सम्मेलन का संचालन कैलाश जमरा ने किया।