अलीराजपुर । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशनुसार अति अवशयक वस्तु के दुरुपयोग को रोकने के लिए जिले के ग्राम बरझर में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी जीपी अग्रवाल द्वारा बारिया भारत गैस एजेंसी बरझर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दुकान पर अग्नि शामक यंत्र, नापतोल कांटा आदि नहीं पाया गया। जिसके संबंध में गैस एजेंसी के संचालक को मानक स्तर के अनुसार व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात खाद्य एवं राजस्व विभाग के संयुक्त दल द्वारा बरझर में होटल पर जांच की गई । जांच के दौरान अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहे 19 घरेलू गैस सिलेंडर को जप्त करने की कार्यवाही की। उन्होंने कहा कि जिले में इस तरह की कार्यवाही जिले में निरंतर प्रचलित की जाएगी।

Share.
Leave A Reply