रिपोर्टर: सोनू सालवी

जोबट । नगर परिषद जोबट में डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण जिला अलीराजपुर गणेश प्रसाद अग्रवाल की अध्‍यक्षता में नगर परिषद जोबट के सभा कक्ष में शासन की योजनाओ एवं विकास कार्य को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई । इस दौरान उन्‍होने पीएम स्वनिधि योजना मे स्वीकृति प्रकरणों मे हितग्राहियो को संबधित बैंक में ले जाकर स्वीकृति राशि दिलवाए जाने , बैंको में स्वीकृति हेतु लंबित प्रकरणों में बैंक शाखा प्रबंधक से सम्पर्क कर प्रकरण स्वीकृति कि जाने , स्व सहायता समूहों के गठन लक्ष्य के अनुरूप किये जाने तथा समूहों को आकृति निधि दिलवाए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने वसूली सफाई विद्युत व्यवस्था, आदि के निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में सीएमओ सन्तोष राठौड, प्रभारी लेखापाल दीपक भाटी . जिला शहरी विकास अभिकरण के लिपिक कर्मचारी संजय लाकरे, शिवेन्द्र श्रीवास्तव अरविन्द बघेल, शकिल मन्सुरी, सालमसिंह चौहान, कमल शर्मा आदि कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Share.
Leave A Reply