जोबट। जनजाति विकास मंच अलीराजपुर के तत्वाधान में जिले के विभिन्न विकास खंड स्तरों पर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर जनजाति गौरव दिवस का कार्यक्रम आयोजित होगा जिसे लेकर तैयारी प्रारंभ की गई और जिले के सभी छः विकास खंडो में आयोजक समिति का गठन भी किया गया है। जबकि जोबट में पांच दिवसीय बिरसा गौरव यात्रा निकाली जाएगी जो 10 नवंबर से प्रारंभ होगी। आलीराजपुर जिले में जनजाति विकास मंच के तत्वाधान में जिले के विभिन्न छंः विकास खंड में जनजाति गौरव दिवस को लेकर तैयारी यहां पर प्रारंभ की गई और पिछले तीन माह से लगातार विभिन्न जगहों पर पटेल, पुजारा, चौकीदार सम्मेलन, युवा सम्मेलन, मातृ शक्ति सम्मेलन, अधिकारी-कर्मचारी सम्मेलन के साथ अन्य प्रकार की गतिविधि जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य मे किए गए।जनजाति विकास मंच जिलाध्यक्ष राजेश डुडवे ने बताया कि सभी विकासखंड स्तर पर 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती एवं जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में जनसभा के साथ रैली आयोजित की जावेगी जो कि अपनी संस्कृति ओर परंपरागत अनुसार सम्पन्न होगें और भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन के बारे में भी लोगों को दर्शन करवाया जाएगा। सभी जगह पर समिति के गठन के बाद सदस्यों विभिन्न ग्रामों में सतत बैठक कर जनसंपर्क करते हुए घर-घर पीले चावल पहुंचने की योजना बनाकर 15 नवंबर को होने वाले मुख्य आयोजन मे सभी ग्रामीण जनों को निमंत्रण देने का सिलसिला शुरू किया है। जोबट संघ कार्यालय परिसर में जोबट विकासखंड की बैठक हुई जिसमें खंड प्रचारक कृष्णा तेजस्वी की उपस्थिति मे सभी सदस्यों को जनजाति गौरव दिवस पर होने वाले आयोजन को लेकर प्रत्येक ग्राम तक पहुंचकर जनसंपर्क करने की योजना पर जानकारी देते हुए अवगत करवाया और 15 नवंबर के आयोजन को सफल बनाने की योजना बताई है।

बिरसा गौरव यात्रा निकलेगी– जिलाध्यक्ष राजेश डुडने ने बताया कि जोबट विकास खंड में पहली बार बिरसा गौरव यात्रा निकलेगी जो की 10 नवंबर को बड़ी खट्टाली से यात्रा का शुभारंभ किया जाएगा। यात्रा में भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली अलिहातू झारखंड से पवित्र मिट्टी का कलश का कलश लाया गया जो रथ के माध्यम से जोबट विकासखंड के 60 गांव में भ्रमण करेगा और यहां के ग्रामीणों को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन गाथा के बारे में दर्शन करवाया जाएगा। इस पांच दिवसीय यात्रा में अलग-अलग यात्रा के प्रभारियों की नियुक्ति भी की गई है। बिरसा गौरव यात्रा डाबडी, गुंजरी, उण्डारी, उबलड मे रात्रि विश्राम करेगी जहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधि भी संपन्न होगी। जोबट समिति सदस्य सेकू गाडरिया, अजमेरसिहं बघेल, बिरबल डुडवे, लक्ष्मण सिंह डावर, नरेंद्र मंडलोई, भुपेन्द्र भूरिया, जितेंद्र मंडलोई, राजेंद्र डावर, भूरसिंह कनेश, जगन बामनीया, रमेश डावर, मगनसिह डावर, संदीप बघेल, रेमसिंह चौहान को जिम्मेदारी दी।

Share.
Leave A Reply