@सोनू सालवी

जोबट। विगत दिनों में जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल भोपाल में महिला एवं बाल विकास विभाग की सभापति माननीय श्रीमती अर्चना चिटनीस ,महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष से मुलाक़ात कर ज़िले की लिए आंगनवाड़ी खोलने की माँग की थी जिसको अब मजूरी मिल चुकी है जैसा कि मालूम है कि श्रीमती सेना महेश पटेल महिला विकास सामित की सदस्य है ज़िले भर के मुद्दों को प्रमुखता से रखती है।जैसा कि सभी को पता है अलीराजपुर ज़िला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होकर ग्राम तथा फलियों की बसाहट काफी दुरी पर होती है क्षेत्र में आंगनवाडी का संचालन निजी घरों में किया जा रहा है ऐसी स्थिति का बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है इस हेतु नवीन आंगनवाड़ी भवन निर्माण करवाया जाना अति आवश्यक था अब शासन अस्तर पर मजूरी मिल चुकी है जिस पर विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने माननीय मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीसजी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी !

Share.
Leave A Reply