अलीराजपुर । जिले में 70 प्लस से अधिक आयु आयुष्मान कार्ड धारकों की संख्या में वृद्धि हो सके इसलिए जिले में एक अभियान के रूप में आयुष्मान सेंटर का निर्माण किया गया । इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विभाग चंद्रशेखर आजाद नगर द्वारा ग्राम बडा भावटा तथा ग्राम बेहड़वा में आयुष्मान कार्ड योजना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। साथ ही उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने कार्य क्षेत्र में कोई भी बुजुर्ग इससे वंचित न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखें ।