जोबट । पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि दिनांक 07.11.2024 को चार अज्ञात बदमाशों के द्वारा किला जोबट उण्‍डारी रोड पर दो व्‍यापारियों से क्रमश 33100/-रूपये एवं दूसरे से 35000/-रूपये लूटकर भाग गये थे। दोनों घटनाओं की सूचना पर थाना जोबट में अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक- 494/24 एवं 495/2024, धारा 309(6),309(4) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। जोबट थाना क्षैत्रान्‍तर्गत दो व्‍यापारियों के साथ हुई घटना पर से पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास के द्वारा दिनदहाडे अज्ञात आरोपियों के द्वारा राहजनी की घटना कारित करने व घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु जोबट पुलिस टीम पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में थाना जोबट के अधीनस्‍थ टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी के लगातार कार्यवाही की जा रही थी, जिसके परिणामस्‍वरूप ही पुलिस टीम को मुखबीर से प्राप्‍त सूचना पर दिनांक 13.11.2024 को एक आरोपी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्‍त हुई। गिरफतार आरोपी के द्वारा दिनांक 07.11.2024 की लूट की वारदात को अपने अन्‍य साथियों के साथ संयुक्‍तरूप से मिलकर अंजाम दिया जाना स्‍वीकार किया गया। गिरफतार आरोपी से लूट की 09 हजार रूपये राशि जप्‍त की गई है तथा वारदात मे शामील अन्‍य आरोपियों की गिरफतारी के प्रयास पुलिस टीम के द्वारा लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्‍यास ने बताया कि थाना जोबट क्षैत्रान्‍तर्गत हॉट बाजार के दौरान दिनदहाडे हुई लूट की घटना निश्चित ही क्षैत्र मे आमजन मे भय का वातावरण निर्मित कर वारदात के अज्ञात आरोपियों को गिरफतारी सुनिश्चित करना पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण था। घटना को पुलिस टीम के सामुहिक प्रयास से घटना को एक सप्‍ताह के भीतर ही ज्ञात कर लेनें में महत्‍वपूर्ण सफलता मिली है। अज्ञात आरोपी की धरपकड में थाना प्रभारी जोबट उप निरीक्षक मोहनसिंह डावर, उनि. कुलदीप मेहसन, उनि. धनराज सेमिया, सउनि. लक्ष्मणसिहं देवडा, प्र.आर. बलवन्त, आर. मदन, आर. चंदरसिहं, आर. गजेन्द्र, आर. मनीष, आर. चेनसिहं, आर. रविन, आर. निलेश आर. आकाश का सराहनिय योगदान रहा है।

Share.
Leave A Reply