@सोनू सालवी

जोबट। विधानसभा क्षेत्र के विख जोबट में ग्राम पंचायत बड़ी हीराहपुर में विद्युतीकरण कार्य में 7 लाख 77 हजार की लागत से विधायक निधि से स्वीकृत विद्युत डीपी का उद्घाटन करने जोबट विधायक सेना महेश पटेल पहुंची। वही ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने विधायक श्रीमती पटेल का स्वागत किया। विधायक श्रीमती पटेल ज़िला अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर सहित ग्राम के सरपंच कैलाश भाई एवं वरिष्ठ ग्रामीण जन में नारियल फोड़ कर डीपी का लोकार्पण किया।इस मौके पर विधायक श्रीमती पटेल ने ग्राम के लोगो को संबोधीत करते हुए कहा बहुत जल्द झिरी फ़लिया,नदीधड़ फ़लिया में कार्य पूरा कर उद्घाटन किया जायेगा!

अब आपके घरों में उजाला होगा खेतो कि सिंचाई होगी आप सब खुश है ना अब ! श्रीमती पटेल ने कहा कि सिंचाई का रकबा बढ़े और विद्युत सुविधा मिलने पर अपनी खेती को लाभ का धंधा बनाए और अपनी आर्थिक स्थिति सुधार करें !!आगे मुझे जो भी कार्य आप लोगो के द्वारा बताया जाएगा मैं करूँगी अभी आने वाले समय में लगातार क्षेत्र में विद्युत कार्य किए जाना हैं।बिजली के साथ सड़क,पानी,शिक्षा ,स्वास्थ का सुधार किया जाएगा ! मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी कि आप के हर कार्य को करने का प्रयासरत रहूँ !! कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच कैलाश भाई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आराम पटेल,सरदार अजनार, मोनू बाबा,रफीक भाई, निहाल सिंह पटेल, अरविंद डावर, दिलीप भाई सरपंच थापली, अन्य कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन व माता,बहने उपस्थित रही।

Share.
Leave A Reply