@सोनू सालवी
जोबट। विधायक सेना महेश पटेल जोबट ब्लॉक के ग्राम पंचायत कंन्दा के कुकड माल फलिया विद्युत डीपी विस्तार लाइन की 7 लाख 58 हज़ार की लागत से विद्युत विस्तार का उद्घाटन करने पहुँची । ग्राम के सरपंच कलम बाई ने विधायक को तिलक लगा कर व ग्रामीणों ने ढोल -मादल फूलमाला से स्वागत किया ! ग्राम के सरपंच पती दिलीप डावर ने संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार हमे ऐसी विधायक मिली है जो समय पर जो भी हमारे काम रहते है कर देती है ! जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर ने संबोधित करते हुए कहा कि आज जो डीपी लगी है उससे गांव की बिजली की समस्या दूर होगी आज डीपी विधायक के द्वारा लगाई गई है आगे टैंकर भी मिलेगा रोड का भी निर्माण होगा मेरा आप सभी से अनुरोध है की आने वाले समय में जो भी हमारा प्रतिनिधि चुनाव में खड़ा हो उसका ध्यान रखना।
विधायक ने संबोधित करते हुए कहा की आप के ग्राम में डीपी का आज उद्घाटन किया आप लोग ख़ुश है ना आप ने मुझे वोट देकर जिताया मैं आपकी जो समस्या होगी उसका समाधान करूँगी मुझे तो आप जो बताओगे वही करुंगी मैं यहाँ चुनाव में आई थी यही पास पेड़ के नीचे बैठ कर सभा की थी अपने बताया था की लाइट की समस्या है आज वो दूर हो गई आप सबको मालूम है की भाजपा सरकार ने लाडली बहनों को 3000 देने क वादा किया था पर आज तक मोहन यादव की सरकार ने नहीं दिया!
जो लाडली बहने बच गई थी उनका नाम नहीं जोड़ा कई लाड़ली बहनों के नाम भी काट दीये ये भाजपा सरकार जनविरोधी सरकार है इस भाजपा सरकार से बच के रहना आपको भ्रमित करेगी इसलिए सतर्क रहना ! विधायक सेना पटेल जिला अध्यक्ष ओम राठौर ने फीता काट कर डीपी का उद्घाटन करने के बाद शादियो में सामिल हुए वहाँ पर वर-बधू को आशीर्वाद दिया ।कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष कालू भाई मेहडा, वरिष्ठ नेता डॉ आराम पटेल,निहालसिंह भावर , सज्जन सिंह अजनार,सरदार सिंह अजनार,निर्मल सिंह (मोनू बाबा) ,कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंद डावर,सोनू वर्मा,ठाकुर सिंह बमनिया,सरपंच कैलाश डुडवे,लक्की राठौड़,चंदर सिंह गुड़ा,एनत मंडलोई आमखूट,कंदा गांव के ग्रामीणजन व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।