@सोनू सालवी

जोबट। बाग रोड़ स्थित रेलवे ब्रिज पर आज शाम को बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमे एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। वही दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही हे। प्राप्त जानकारी अनुसार कार क्रमांक GJ 15 Ad 6159 ने बाइक को टक्कर मार दी जिसमे बाइक पर सवार एक युवक जितेंद्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही बाइक पर बैठे सौरभ पिता सुनील गंभीर घायल हुआ जिसे छीतुसिंह किराड़ अस्पताल जोबट लाया गया जहा से उसे गंभीर अवस्था में रेफर किया गया। वही इस हादसे के बाद कार चालक वाहन छोड़ फरार हो गए। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और जांच में जुटी है।

कार और बाइक में टक्कर हुई है जिसमे एक युवक की मौत हुई हैं। कार से हाई रेंज शराब की डेढ़ पेटी शराब जप्त की है। संभवत वह पीने के लिए रखी होगी। वाहन चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
विजय वास्कले थाना प्रभारी जोबट


