@सोनू सालवी

इंदौर। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर शहर की सड़कें जुलूस और भीड़ के कारण पूरी तरह जाम रहीं। इसी बीच इंसानियत और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करते हुए आरक्षक भूपेंद्र बामनिया ने घायल को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।घटना के अनुसार, एक ऑटो चालक ने बाइक सवार नरसिंह जोशी को टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर और पैरों में गंभीर चोटें आईं। परिजन उन्हें यूनिक अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन सुविधा न होने पर अन्य अस्पताल ले जाने का प्रयास करने लगे। राजवाड़ा से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्थित दर्श अस्पताल तक पहुंचना बंद रास्तों और जाम के कारण मुश्किल हो गया।ऐसे हालात में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक भूपेंद्र बामनिया ने मानवता का परिचय देते हुए घायल नरसिंह को अपनी बाइक पर बैठाकर गलियों के रास्ते सुरक्षित दर्श अस्पताल पहुंचाया। वहां तुरंत इलाज शुरू होने से परिवार ने राहत की सांस ली।अनंत चतुर्दशी जैसे पावन अवसर पर आरक्षक की त्वरित और निस्वार्थ सहायता ने न सिर्फ एक घायल की जिंदगी बचाई, बल्कि मानवता की सच्ची तस्वीर भी पेश की।

Share.
Leave A Reply

1