@सोनू सालवी

जोबट । सोमवार 22 सितंबर से शुरू हो रहे मां जगदंबा के पवित्र भक्ति के पर्व नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को थाना प्रभारी विजय वास्कले ने थाना शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। जिसमें शांति समिति सदस्य, गरबा उत्सव आयोजन समिति के सदस्य, पत्रकार व नगर के गणमान्यजन उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीओपी रवींद्र सिंह राठी ने गरबा उत्सव आयोजन समिति के सदस्यों से अपील की कि गरबा पंडालों में धार्मिक गीतों पर ही गरबा रास करवाने का प्रयन्त करे, पंडालों में विद्युत सज्जा हेतु अस्थाई विद्युत कनेक्शन जरूर लें, सुरक्षा की दृष्टि से गरबा पंडाल में अस्थाई सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, गरबा उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं की सूची थाने में दें तथा इंटरनेट मीडिया पर किसी भी प्रकार से अफवाह फैलाने वाली या आपत्तिजनक पोस्ट न करें। इस दौरान गरबा उत्सव समिति के सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

सदस्यों ने कहा कि पुलिस नगर में तेज रफ्तार बाइकर्स पर नियंत्रण करे तथा नवरात्रि पर्व के दौरान नगर परिषद द्वारा गरबा परिसर व आस पास में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। थाना प्रभारी विजय वास्कले ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सभी माता रानी का त्योहार पूर्ण भक्तिभाव और शांति के साथ मनाएं। पुलिस आपके के लिए हरसंभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।

नगर में इन स्थानों पर सजेंगे गरबा पंडाल

1.सार्वजनिक नवदुर्गा मंडल देवालय परिसर, 2.नवदुर्गा गरबा मंडल कालिका माता मंदिर, 3.नवदुर्गा समिति बालक उत्कृष्ट विद्यालय परिसर, 4.रिद्धि सिद्धि गरबा मंडल महात्मा गांधी मार्ग, 5.आजाद समिति गरबा मंडल पारिजात पार्क, 6.गरबा मंडल श्रीराम शर्मा अचार्य मार्ग, 7.दुर्गा गरबा उत्सव बाबादेव बयडी मार्गइसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी गरबा पंडाल सजाए जाएंगे।

Share.
Leave A Reply

1