धार। जिले के दसाई मे तहसील बनाने की मांग को लेकर महिलाओं ने कृमिक भूख हड़ताल शुरू की है।
पूर्व में भी दसई क्षेत्र की जनता द्वारा मुख्यमंत्री, मंत्रियों, सांसद, विधायक एवं शासन- प्रशासन को कई बार आवेदन व ज्ञापन देकर तथा धरना, प्रदर्शन, हड़ताल कर दसई नगर व क्षेत्र सम्पूर्ण बंद कर व जल सत्याग्रह के माध्यम से दसाई को तहसील बनाने की क्षेत्र की जनता द्वारा मांग रखी गई थी। लेकिन आज दिनांक तक शासन- प्रशासन या राजनैतिक स्तर पर हमारी इस मांग को पूर्ण नही की गई। इसलिए शहीद चंद्रशेखर आजाद विकास समिति के नारी शक्ति संगठन द्वारा दसाई को तहसील बनाने के लिये कृमिक भुख हड़ताल की जा रही है अनिश्चितकालीन कृमिक भूख हडताल 7 अक्टूबर शनिवार से प्रतिदिन सुबह 10 से सायं 4 बजे तक ग्राम दसाई में मांगोद कानवन रोड स्थित सरकारी अस्पताल के सामने की जा रही है। इसके बाद भी हमारी मांग नहीं मानी गई तो क्षेत्र की जनता उग्र आंदोलन करेगी।
इस दौरान सुमन पति विश्राम, ललिता पति शिवनारायण, रेखा पति राजेन्द्र राजपूत, गायत्री पति संतोष चौधरी, अनुराधा पति बाबूलाल विश्वकर्मा, ज्योति पति आशीष पाटीदार, सहित अनेक महिला मौजूद रही।

Share.
Leave A Reply