@सोनू सालवी

डही/भगावां : – 1 अप्रैल 2025 – नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के अवसर पर ग्राम भगावां में शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ‘आदिवासी युवा जन जागृति मंच भगावां’ द्वारा गांव की पाँच शालाओं के विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। इन विद्यालयों में शामिल हैं –1. प्रा.वि. पटेलपुरा2. मा. वि.डावरपुरा3. प्रा. वि. बड़ापुरा4. प्रा. वि., वेगल्यापुरा5. प्रा. वि., काछलापुलायह आयोजन ग्राम भगावां के शिक्षित एवं जागरूक युवाओं के संगठन ‘आदिवासी युवा जन जागृति मंच’ द्वारा शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया।

मंच के सदस्यों ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया और उन्हें पढ़ाई में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस पहल से विद्यार्थियों को आवश्यक शैक्षणिक सामग्री प्राप्त हुई, जिससे उनका अध्ययन सुगम और प्रेरणादायक बना। इस सामाजिक कार्य की विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने सराहना की और इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Share.
Leave A Reply

1