धार। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर हर्षिता ठाकुर और उनकी टीम के द्वारा एक 80 साल के बुजुर्ग मरीज की रीढ़ की हड्डी का सफल ऑपरेशन किया 80 वर्षीय मरीज कोई और नहीं डॉक्टर हर्षिता ठाकुर के नाना जी श्री सुखलाल जी रणदा निवासी ग्राम बड़वानिया थे इस ऑपरेशन में हमीदिया अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ रजनीश गौर डॉ चौरसिया और डॉक्टर हर्षिता ठाकुर एवं एनेस्थीसिया डॉक्टर संदीप राठौर शामिल थे जीएमसी सर्जन डॉक्टर हर्षिता ठाकुर ने बताया की धार जिले के कुक्षी के पास ग्राम बड़वानिया के उनके नाना जी श्री सुखलाल रणदा पिछले लगभग 8 वर्षों से पीठ के निचले हिस्से से लेकर दोनों पैरों तक गंभीर दर्द झुनझुनी और सुन्नता की समस्या से परेशान थे वह एक बार में 20 फीट से अधिक चलने में असमर्थ थे उन्होंने अपना इलाज इंदौर से लेकर गुजरात तक के कई बड़े हॉस्पिटल में करवाया लेकिन समस्या जस की तस बनी रही उन्हें रीढ की हड्डी से दबाव हटाने के लिए सर्जरी की सलाह भी दी गई लेकिन 80 वर्ष की अवस्था में रीढ की हड्डी का ऑपरेशन करना भी एक चुनौती थी परंतु इस चुनौती तो स्वीकार किया श्री सुखलाल जी रणदा की नातिन एवम श्री डी एस ठाकुर व श्री मति किरण ठाकुर की सुपुत्री डाक्टर हर्षिता ठाकुर ने उन्होंने अपने नानाजी और परिवार वालो को इस ऑपरेशन के लिए तैयार किया और मरीज को तत्काल भोपाल के हमदिया हॉस्पिटल में भर्ती कर आवश्यक जांच के पश्चात लगभग तीन घंटे तक रीढ़ की हड्डी का जटिल ऑपरेशन किया,ऑपरेशन के दूसरे ही दिन ही मरीज की परेशानी दूर हो गई और अगले ही दिन मरीज को चलने की सलाह दी गई दो दिन में ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।डाक्टर हर्षिता ठाकुर द्वारा रीढ की हड्डी का सफल ऑपरेशन करने से क्षेत्र के लोगो में हर्ष का माहोल है और चलने में असमर्थ मरीजों में एक उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है।

Share.
Leave A Reply