धार।। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए असम से बीएसएफ की बटालियन धार पहुंची। जहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा और पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह ने जवानों से भेंट की और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट मोहित कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।