धार। आगामी त्योहार के मद्दे नजर सभी त्यौहार शान्ति ओर सोहद्र रूप से मनाए जाने को लेकर टांडा मे बैठक का आयोजन किया गया।आदर्श आचार संहिता के बिच आगामी त्योहार नवरात्रि , दशहरा व दीपावली पर्व शान्ति ओर सौहार्दपूर्ण मनाए जाए इसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया हे जिसके मद्देनज़र टांडा थाने मे नगर के वरिष्टों समाजसेवियों एव सभी वर्ग संप्रदाय के गणमान्य जनों की शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे एसडीओपी सुनील गुप्ता, टांडा थाना प्रभारी गुलाब सिंह भयड़िया ने सभी नगर वासियों से आगामी त्योहार शान्ति से मनाने की अपील की वही आदर्श आचारसंहिता का पालन करते हुए सभी नियमों का पालन कर त्योहार मनाने की अपील भी गई।

Share.
Leave A Reply