धार।। मांडू मैराथन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। रात को सीईओ ज़िला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव और एएसपी इंद्रजीत बाकलवार ने अकादमी ऑफ़ इंदौर मेराथनर्स के चंद्रेश झूरानी के साथ तैयारियों का जायज़ा लिया। मैराथन में मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान के 1150 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।